Sonbhadra News : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा घायल
मिर्ज़ापुर-सोनभद्र बॉर्डर के समीप बीती लगभग 10 बजे बाइक सवार चाचा भतीजे ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें भतीजे अभय कुमार उर्फ रामू की मौत हो गई और चाचा श्यामू गंभीर रूप से घायल हो गया।

sonbhadra
9:28 PM, April 20, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थानानान्तर्गत मिर्ज़ापुर-सोनभद्र बॉर्डर के समीप बीती लगभग 10 बजे बाइक सवार चाचा भतीजे ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें भतीजे अभय कुमार उर्फ रामू की मौत हो गई और चाचा श्यामू गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय कुमार उर्फ रामू पुत्र जगदीश उम्र लगभग 24 वर्ष व श्यामू 26 वर्ष निवासी बिशनपुर थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर कहीं जा रहे थे कि करमा थाना के समीप ही बॉर्डर पर किसी ट्रक की चपेट में आ गए । ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टर द्वारा अभय को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल श्यामू की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। करमा पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।