Sonbhadra News : मधुपुर में कार के धक्के से बाइक सवार की मौत
सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया चट्टी के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर कार के धक्के से बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हो गयी । जबकि बाइक चालक सुरक्षित बच गया

sonbhadra
7:19 PM, December 30, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया चट्टी के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर कार के धक्के से बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हो गयी । जबकि बाइक चालक सुरक्षित बच गया । घटना के बाद स्थानीय लोगो के जमावड़े से यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर मौके पर पहुचे सुकृत चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज कर यातायात शुरू कराया । संतोष उर्फ घमणी (35)पुत्र सरजू निवासी ग्राम परही थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज अपने एक मित्र के साथ बाइक पर बैठ कर जा रहा था, कम्हरिया के पास बने अवैध कट से परही जाने के लिये डिवाइडर पर बाइक चढ़ा दिया उसी समय दूसरी तरफ आ रहे वाहन के कारण बाइक रोक दिया पीछे ढलान होने के कारण बाइक पीछे की तरफ आ गयी और उसी दौरान वाराणसी से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और पीछे बैठा संतोष सड़क पर गिर गया । सड़क से टकराते ही सिर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।



