Sonbhadra News : जिला अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही उजागर… प्रसूता महिला की इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर मौत
लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। राजगढ़ ब्लॉक के खोराडीह गांव निवासी एक प्रसूता महिला की इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। परिजनों का.....

प्रसूता महिला के मौत के बाद हॉस्पिटल गेट पर परिजनों व स्थानीय निवासियों की भीड़.....
sonbhadra
5:05 PM, November 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। राजगढ़ ब्लॉक के खोराडीह गांव निवासी एक प्रसूता महिला की इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर उपचार न मिलने और डॉक्टरों की उदासीनता के कारण महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने डॉक्टरों पर घटना के बाद मारपीट करने व जेल भेजने की धमकी देने का गंभीर आरोप भी लगाया।
आज सुबह भर्ती हुई थी महिला -
जानकारी के अनुसार, मडिहान थाना क्षेत्र अंतर्गत खोराडीह गाँव निवासी 24 वर्षीय सरोजा देवी पत्नी लवकुश चौधरी को बीती रात प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए थे जहाँ देर रात प्रसव के बाद उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। महिला की स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचने पर उसे भर्ती कर लिया गया और इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हॉस्पिटल गेट पर शव रखकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। वहीं घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझा कर परिजनों को शांत कराया। वहीं परिजनों बगैर पोस्टमॉर्टम कराये ही शव लेकर बैरंग लौट गए।
इलाज न होता देख परिजनों ने रेफर करने की लगाई गुहार, तो स्वास्थ्यकर्मियों की मिली फटकार -
परिजनों का कहना है कि सुबह 6 बजे से जिला अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन सुबह 10 बजे तक उसका कोई ढंग से इलाज नहीं किया गया। महिला की हालत बिगड़ने पर जब महिला के परिजन ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से उसे रेफर करने की गुहार लगाई तो स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें फटकार लगा दी साथ ही ज्यादा बोलने पर जेल भेज देने की धमकी भी दी। वहीं कुछ देर बाद महिला की मौत हो जाने पर ज़ब उन्होंने डॉक्टरों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने महिला तिमारदार के साथ मारपीट भी की।
घटना की जानकरी लेने गई महिला तिमारदार से डॉक्टरों ने की मारपीट -
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि "डॉक्टरों ने दोपहर में उनके मरीज को रेफर तो कर दिया लेकिन ज़ब मरीज को लेकर वह एम्बुलेंस के पास जैसे ही पहुँचे एम्बुलेंसकर्मी ने मरीज के मृत होने की आशंका जाहिर कर दी। जिस पर एम्बुलेंसकर्मी द्वारा नब्ज़ देखने पर मरीज को मृत अवस्था में पाया, हालांकि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने एम्बुलेंसकर्मियों पर मरीज को वहाँ से जल्ले जाने का दबाव तो बनाया लेकिन एम्बुलेंसकर्मियों ने मृत मरीज को ले जाने से साफ इंकार कर दिया और चले गए। वहीं मरीज के मृत होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह सीएमएस कार्यालय पहुंच गए और मृत मरीज को रेफर करने के बारे पूछताछ शुरू की तो डॉक्टर भड़क गए और एक महिला तिमारदार के साथ हाँथापाई करते हुए उसके गाल पर थप्पड़ भी जड़ दिया। जिसके बाद उग्र हुए परिजन मरीज का शव हॉस्पिटल गेट पर रखकर हंगामा करने लगे।
बगैर पोस्टमॉर्टम कराये शव लेकर लौट गए परिजन -
परिजनों द्वारा हॉस्पिटल गेट पर हंगामा करने की सुचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई, लोढ़ी चौकी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को शांत कराने लगे। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद शांत हुए परिजन महिला के शव को बगैर पोस्टमॉर्टम कराये ही निजी एम्बुलेंस से वापस लौट गए।



