Sonbhadra News : सोनभद्र खो-खो संघ के लिए भानु प्रताप सिंह अध्यक्ष, इंदु प्रकाश सचिव नियुक्त
सोनभद्र में खो-खो के खेल क़ो प्रत्येक संवर्ग में बढ़ावा देने के लिए सोनभद्र खो-खो संघ को, सोनभद्र डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन की अनुशंसा पर उत्तर प्रदेश ए. खो-खो संघ द्वारा मान्यता प्रदान की गई ।

sonbhadra
7:32 PM, August 26, 2025
सोनभद्र में खो-खो के खेल क़ो प्रत्येक संवर्ग में बढ़ावा देने के लिए सोनभद्र खो-खो संघ को, सोनभद्र डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन की अनुशंसा पर उत्तर प्रदेश ए. खो-खो संघ द्वारा मान्यता प्रदान की गई । सोनभद्र के भानु प्रताप सिंह क़ो अध्यक्ष, इंदु प्रकाश क़ो सचिव और जयप्रकाश विश्वकर्मा क़ो कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सोनभद्र जिला ऑलंपिक संघ ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अतिपिछड़े जिले में खो-खो के खेल को बढ़ाने का सभी संभव प्रयास करने को कहा ।