Sonbhadra News : 'भाई चारा बनाओ यात्रा' पहुंची सोनभद्र, संविधान बचाने की अपील
जन अधिकार पार्टी का 'भाई चारा बनाओ यात्रा' का रथ बुधवार को सोनभद्र पहुंचा । इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा संविधान बचाने के लिए निकाली गई है।

राष्ट्रीय
sonbhadra
9:14 PM, March 5, 2025
आनंद चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । जन अधिकार पार्टी का 'भाई चारा बनाओ यात्रा' का रथ बुधवार को सोनभद्र पहुंचा । इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकन्या कुशवाहा ने कहा कि यह यात्रा संविधान बचाने के लिए निकाली गई है। लोगों को समझना होगा कि यदि संविधान नहीं बचा तो वोट का अधिकार ही समाप्त हो जाएगा । उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है । इसलिए अब लोगों को संगठित रहना होगा । कुम्भ के सवाल पर कहा कि वे कुम्भ स्नान करने नहीं गयी थी क्योंकि न प्रयागराज दूर है और न गंगा खत्म होने वाली है । जनपद में संगम का जल वितरित किए जाने के सवाल पर जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह तो उनकी (बीजेपी) सोच है, इस पर उन्हें कुछ नहीं कहना। बढ़ौली चौराहे पर आयोजित रथ कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम भी रहा ।