Sonbhadra news : घाघर नदी पुल पर लगा बैरीकेटिंग पीएसी वाहन से हुआ क्षतिग्रस्त
जिला जेल पीएसी की वाहन के जबरदस्त टक्कर लगने से बैरीकेटिंग की लोहे के एंगल टूट कर गिर जाने से पुनः घाघर नदी पुल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।

sonbhadra
6:06 PM, July 27, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र। जिला जेल गुरमा मारकुंडी मुख्य सम्पर्क मार्ग स्थित 60 वर्ष पूर्व की घाघर नदी पुल अत्यधिक पुराना जीर्णशीर्ण होने के कारण दो दिन पूर्व ही जिलाधिकारी के आदेश से भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रुप से बंद करने का आदेश देते हुए घाघर पुल के दोनों तरफ लोहे के खम्भों का बैरीकेटिंग लगा दिया गया था लेकिन रविवार को जिला जेल पीएसी की वाहन के जबरदस्त टक्कर लगने से बैरीकेटिंग की लोहे के एंगल टूट कर गिर जाने से पुनः घाघर नदी पुल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। जो किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना से इंकार भी नहीं किया जा सकता।
इस सम्बंध में क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल बैरीकेटिंग लगाने के साथ भारी वाहनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक सम्पर्क के साथ घाघर पुल के बगल से नया पुल निर्माण कराने की मांग किया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।