Sonbhadra News : गरीबों-वंचितों की बुलंद आवाज बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का मनाया गया 51वें शहादत दिवस
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सचिवालय में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई !

sonbhadra
3:40 PM, September 6, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सचिवालय में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड पवन कुमार सिंह ने किया ! कार्यलय में गरीबों-वंचितों की बुलंद आवाज बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के 51वें शहादत दिवस मनाया गया ! जगजीवन सिंह एड0 अध्यक्ष ने कहा कि जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने समाज में व्याप्त शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था कि धन, धरती और राज्य व्यवस्था में 90 प्रतिशत हिस्सा शोषित वर्ग का है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने चर्चा की कि आज भी देश में 85 प्रतिशत लोगों के अधिकारों का हनन कुछ सामंती तत्व कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहाँ उन्होंने बचपन से ही सामाजिक असमानता को देखा। गरीबों और दलितों की पीड़ा को समझा और उनके हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के अन्त में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री अधिवक्ता प्रदीप कुमार मौर्य का जन्मदिन के पूर्व संध्या पर मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया गया ! इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार मौर्य, विंदू राव, विमल प्रसाद सिंह, अविनाश यादव, फूल सिंह, शांति वर्मा, प्रेमप्रताप विश्वकर्मा, शाहनवाज आलम खान, टीटू गुप्ता, राकेश कुमार, रामगुल्ली यादव, रविन्द्र पटेल, पूजा सिंह पटेल, राजकुमार सिंह, मार्तंड प्रसाद पटेल, शाहिद कुरैशी, कृष्णनानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, विनिता, रौशन खां आदि लोग उपस्थित रहे !