Sonbhadra News : समरसता दिवस पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 134वीं जयंती
जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा में समरसता दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

अंबेडकर जयंती मनाते आदिवासी क्षेत्र के लोग
sonbhadra
8:02 PM, April 14, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । जुगैल थाना क्षेत्र के खरहरा में समरसता दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सहभोज कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। हर साल की तरह इस वर्ष भी 14 अप्रैल को ग्राम पंचायत टापू के खरहरा में आदिवासी और बनवासी ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि भाजपा सुनील सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुनील सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर और अन्य लोगों के साथ सामूहिक भोजन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से अनुसूचित समाज को उनके अधिकारों के बारे में बताया और उन्हें संविधान के समान अधिकार दिए, ताकि हर नागरिक अपने अधिकारों को जान सके और सामान्य जीवन जी सके।डॉ. सत्येंद्र आर्य, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, ने कहा कि बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब देश का प्रत्येक नागरिक शिक्षित होगा और अपने अधिकारों का सही तरीके से उपयोग करेगा। मंडल महामंत्री रामदुलारे ने सभी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक होने की अपील की। इस कार्यक्रम में हिमांशु प्रियदर्शी,रामदुलारे खरवार, मुकेश पटेल, दिलीप सिंह, उमेश, रवि, आशीष, कन्हैया, लल्लू भारती, शारदा सिंह, मुनिया देवी, गोपाल, सतवंती, मुनू सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।