Sonbhadra News : कांवरियो से भरी ऑटो तथा पिकअप में टक्कर, कांवरिया समेत नौ लोग घायल
घोरावल क्षेत्र के पेढ़ मे कांवरियो से भरी ऑटो तथा पिकअप की टक्कर मे कांवरिया समेत नौ लोग घायल हुए। जिसमे दो घायलों को रेफर कर दिया गया है।

sonbhadra
2:19 PM, July 27, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल क्षेत्र के पेढ़ मे कांवरियो से भरी ऑटो तथा पिकअप की टक्कर मे कांवरिया समेत नौ लोग घायल हुए। जिसमे दो घायलों को रेफर कर दिया गया है। घोरावल-मीरजापुर मुख्य मार्ग पर क्षेत्र के पेढ़ ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के पास कांवरियों से भरी ऑटो एवं पिकप की टक्कर में कांवरिया घायल हो गए। उसमें सवार कुल 9 लोग घायल हुए जिनमें से दो महिलाएं रेफर हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि शनिवार को घोरावल से कांवरियों से भरी हुई ऑटो मिर्जापुर के लिए जा रही थी कि प्राथमिक विद्यालय के पास बने ब्रेकर पर ऑटो धीमी हो गई। बस इतने में पीछे से आ रही खाली पिकअप से टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पलट गई उसमे सवार कांवरिया समेत उनके परिजन मिलाकर 9 लोग घायल हो गए। बताया गया घटना के वक्त लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रामस्वरूप वर्मा मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराए। घायलों में सुभावती 38 वर्ष तथा बाबी 32 वर्ष निवासीगण ग्राम गुरहवा को ज्यादा चोट लगने पर रेफर कर दिया गया। संतोष 35 वर्ष ,फूलमती 45 वर्ष, प्रभावती 40 वर्ष, सत्यम 12 वर्ष, संतरा देवी 35 वर्ष निवासीगण ग्राम गुरहवा, मुकेश 22 वर्ष निवासी ग्राम फुलवारी तथा सुजीत 16 वर्ष निवासी ग्राम मधका का उपचार हुआ। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। तथा शेष सात घायलों को उपचार के बाद उनकी तबियत ठीक देखकर डिस्चार्ज कर दिया गया।