Sonbhadra News : बोलेरो के धक्के से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल
स्थानीय थाना अंतर्गत केकराही बाजार में रविवार को तड़के सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
sonbhadra
1:22 PM, January 19, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना अंतर्गत केकराही बाजार में रविवार को तड़के सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल भेजा गया।जहाँ घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककराही बाजार में पटेहरा गांव निवासी विनोद कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र कमरु मौर्य जो अपनी ऑटो से केकराही बाजार में किसानों की सब्जी लेकर हिंदूवारी मंडी में जाने के लिए उसे ऑटो पर रख रहा था।सुबह के समय काफी कोहरा भी था कि एक पीछे से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गया जिससे ऑटो चालक विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया घटना देख ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।एसएचओ राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।