Sonbhadra News : ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार पिकअप, कोई हताहत नहीं, बड़ी दुर्घटना टली
डाला बारी स्थित खन्ना कैंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप एक ट्रक में घुस गयी । लेकिन गलिमत यही रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई ।

sonbhadra
8:09 AM, July 16, 2025
एम. शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन क्षेत्र के डाला बारी स्थित खन्ना कैंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप एक ट्रक में घुस गयी । लेकिन गलिमत यही रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई ।
मिली जानकारी मुताबिक डाला बारी स्थित खन्ना कैंप के पास बुधवार की सुबह करीब चार बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य पर डिवाइडर कटिंग से चोपन की तरफ से आ रही एक ट्रक गिट्टी लोड के लिए क्रेशर खदान पहला मोड़ मार्ग की तरफ जा रही थी कि हाथीनाला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक टाटा 207 पिकअप ने ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए घुस गई । घटना की जानकारी मिलते ही टोल हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई । टोल हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई है ट्रक चालक आजमगढ़ निवासी विमल यादव ने बताया कि टक्कर मारने के बाद पिकअप को छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया ।सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ,वाहन को सड़क से किनारे करा दिया गया। टोल हाईवे अधिकारी के साथ टीम में कर्मचारी परवेज ,जमुना मौजूद रहे ।