Sonbhadra News : प्राथमिक विद्यालयों के विलय का विरोध में आसपा क प्रदर्शन
आज आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ और कौशांबी तथा प्रयागराज में हाल ही में हुई घटनाओं....

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आसपा व भीम आर्मी के कार्यकर्तागण....
sonbhadra
5:14 PM, July 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• कौशांबी और प्रयागराज की घटनाओं की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग क़ो लेकर डीएम क़ो सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र । आज आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ और कौशांबी तथा प्रयागराज में हाल ही में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग क़ो लेकर को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
शिक्षा के अधिकार पर कुठाराघात -
इस दौरान जिलाध्यक्ष रविकांत ने सरकार के विद्यालय विलय के फैसले को संविधान के अनुच्छेद 21(A) और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का सीधा उल्लंघन बताया। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आसपा सरकार से मांग करती है कि समाज के वंचित वर्गों के शिक्षा के अधिकारों की रक्षा करते हुए इस निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए।
कौशांबी और प्रयागराज के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग -
जिलाध्यक्ष रविकांत ने जनपद कौशांबी के लोहदा गांव में एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म और प्रयागराज के करछना के इसौटा गांव में एक दलित व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार दिए जाने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए दोनों मामलों में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और आरोपियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और वाहनों को तोड़ने व जलाने की घटनाओं की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उन्होंने सुनील कुमार गौतम नामक युवक की मृत्यु पर भी गहरा दुख व्यक्त किया और इस मामले में पकड़े गए निर्दोष व्यक्तियों को तुरंत रिहा करने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए उचित कदम उठाने का सरकार से आग्रह किया।