Sonbhadra News : जनपद में तैनात 13 अनुदेशकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
जनपद में तैनात 13 अनुदेशकों को गणमान्यों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किए गए।

sonbhadra
3:16 PM, September 7, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न व्यवसाय के लिए नव चयनित 1510 अनुदेशकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्धमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लाइव प्रसारण एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम जनपद सोनभद्र के नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में मुख्य अतिथि संजीव सिंह गोंड समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि मान सिंह गौड ब्लाक प्रमुख मेयरपुर, दीपक साह, मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जनपद में तैनात 13 अनुदेशकों को गणमान्यों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में नवनियुक्त अनुदेशक शिव कुमार कनौजिया, पूजा मैर्या, अमरेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, ज्ञान सिंह, संजय कुमार, यशवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सुजाता सिंह, दिनेश चौधरी, अमित कुमार, अरविन्द कुमार मौर्य, गरिमा को नियुक्त पत्र वितरित किए गए ।