Sonbhadra News : एक और प्रसूता चढ़ी लापरवाही की भेंट, ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप
एक और प्रसूता चढ़ी लापरवाही की भेंट, ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप

sonbhadra
12:58 PM, September 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• एक और प्रसूता चढ़ी लापरवाही की भेंट
• ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप
• जच्चा बच्चा की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने एंबुलेंस को बनाया बंधक
• मृतका कंचन देवी (25वर्ष) पत्नी कौशल यादव निवासी बोम विंढमगंज कल हुई थी निजी अस्पताल में भर्ती
• विंढमगंज में थाना क्षेत्र के ग्राम बोम की घटना
• दुद्धी के शिव अस्पताल में गर्भवती महिला का हुआ था प्रसव
• प्रसव के दौरान एक बच्ची ने लिया था जन्म
• गुरुवार की रात्रि में ऑपरेशन के बाद जन्मी थी बच्ची और प्रसूता महिला की हालत गंभीर.
• परिजनों को गुमराह कर हॉस्पिटल प्रशासन ने प्रसूता महिला को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजवाया था वाराणसी
• रास्ते में जाते वक्त महिला की हुई मौत पर मचा परिजनों में कोहराम।
• 2 वर्ष पहले महिला की हुई थी शादी..
• परिजनों ने उक्त अस्पताल पर शुक्रवार की सुबह किया हंगामा
• मृतका के गांव मृत शव लेकर पहुंची एंबुलेंस व चालक को कई घंटे तक परिजनों व ग्रामीणों ने रोका.
• मौके पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने के बाद एंबुलेंस को छोड़ा
• नगर में संचालित निजी हॉस्पिटलों में इससे पूर्व भी कई जच्चा बच्चा की मौत लापरवाही से हुई है फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई