Sonbhadra News : मांगे पुरी नहीं होने पर भड़की एएनएम, कल से पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन का किया ऐलान
मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार से सैकड़ों एएनएम/एलएचवी की महिला कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की है....

फ़ाइल फोटो......
sonbhadra
5:27 PM, October 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार से सैकड़ों एएनएम/एलएचवी की महिला कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।
जिलाध्यक्ष प्रेमशीला देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि "16 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 सितंबर, 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को मुख्य चिकित्साधिकारी को मांगपत्र सौंपा गया था लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हें अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है, इसलिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों एएनएम/एलएचवी द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।"
वहीं जिले की सभी एएनएम के कार्य बहिष्कार से जहाँ टीकाकरण, प्रसव सहित कई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं, वहीं आमजजीवन भी प्रभावित हो सकता है।