Sonbhadra news : पुलिया टूटने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आक्रोशित ग्रामीणों ने आज शनिवार को सड़क निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

sonbhadra
2:34 PM, November 8, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अमवार मे पंचायत भवन व बस्ती को मुख्य मार्ग अमवार से जोड़ने वाली सड़क की पुलिया पिछले वर्ष बरसात मे टूटने के कारण ग्रामीणों को आवागमन मे भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज शनिवार को सड़क निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।
ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद, संतोष, दयाशंकर, लालचंद ने बताया कि इस पुलिया को टूटने से हम ग्रामीणों को कई किमी अतिरिक्त चल कर पंचायत भवन से अपने घर को जाते है इस से समय व ईधन की बर्बादी होती है साथ ही बीच सड़क पुलिया टूटने से किसी भी दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता। पुलिया मरम्मत के लिए ग्रामप्रधान के द्वारा सड़क निर्माण विभाग को जानकारी दिलाया गया था लेकिन उसके बाद भी पुलिया मरम्मत नही किया गया जबकि कुछ माह पहले ही आधा अधूरा सड़क मरम्मत किया गया था। अमवार ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सुभाष भारती ने बताया कि पीडब्ल्यूडी से सड़क बना है पुलिया मरम्मत की मांग कई बार किया गया लेकिन कोई नही सुनता| पुनर्वास कालोनी के नाली का पानी भी उसी पुलिया से बहता है जिससे ग्रामीण को भारी परेशानी हो रही है।



