Sonbhadra news : कोटे की दुकान स्थानांतरित होने से नाराज लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सरकारी सस्ते गल्ले (कोटा)की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने से कार्ड धारकों ने नाराजगी जताते हुए महिला पुरुष सहित सैकड़ों की संख्या में तहसील ओबरा पहुंच कर एसडीएम के नामित ज्ञापन सौंपा

sonbhadra
6:58 PM, July 24, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)- ग्राम कोटा के टोला अहिराडेरा में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले (कोटा)की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने से कार्ड धारकों ने नाराजगी जताते हुए महिला पुरुष सहित सैकड़ों की संख्या में तहसील ओबरा पहुंच कर एसडीएम के नामित ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई ।
कोटा के अहिराडेरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मेराज अहमद के नाम से संचालित है। इसमें कुल पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 822 और अंत्योदय कार्ड लगभग 74 हैं। जिसे गुरमुरा व अन्य स्थान पर स्थानांतरित की सूचना से ग्रामीण असंतुष्ट हैं। वहीं रानीताली, गौराही, अहिराडेरा, बैरिहवा, भवानी कटरिया के कार्ड धारकों ने पुराने जगह पर दुकान संचालित करने की मांग की है। कार्ड धारक ग्रामीणों ने कहा कि दुकान गुरमुरा व अन्य स्थान पर दूरी हो जाने से अनाज लेने जाने में परेशानी होगी हम लोग खुद ही पांच से आठ किलोमीटर दूर से राशन लेने आते हैं। ऐसे में अहिराडेरा में स्थित सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान पर आने-जाने में सहूलियत होती है। और गुरमुरा हमारे यहां से दूरी पड़ेगा जिससे आने जाने में बड़ी कठिनाई होगी जिसको लेकर हम हम लोगों ओबरा एसडीएम के पास ज्ञापन के माध्यम गुहार लगा रहे हैं
इस दौरान ग्रामीणों ने संतोष कुमार रुक्मिणी देवी जोखन राम दीपक कुमार सितई पतिराज जगदीश सोमारु रामसुंदर अर्जुन सिंह मिट्ठू गुड्डू रामविलास देवंती मानती देवी राजकुमार मुकुंद लाल अनिता दिलबसिया सीता देवी सूखनी राजकुमारी फूलमती शकुंतला कबूतरी मुनिया किस्मतिया कौशल्या नागवंती पार्वती मानकुवर आदि महिला पुरुष सहित सैकड़ों कार्ड धारकों शामिल रहे।