Sonbhadra News : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ पर लगाया गंभीर आरोप
सोनभद्र के चोपन ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया है। वसूली न देने पर केंद्र की जांच कर सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने....

sonbhadra
10:03 AM, April 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र के चोपन ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया है। वसूली न देने पर केंद्र की जांच कर सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों सहित राज्यमंत्री संजीव गोंड़ से भी शिकायत की गयी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
क्या हैं आरोप ?
चोपन ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि सीडीपीओ रामचंद्र ने अपने कुछ चहेती आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों क़ो कई-कई सेंटरों का प्रभार दे रखा है और एक सिण्डिकेट बनाकर इन्हीं के माध्यम से वह अन्य कार्यकर्तियों पर दबाव बनावकर अवैध धन वसूली करवाते हैं साथ ही कार्यालय क़ो ही शराबखाना बनाने का गंभीर आरोप भी लगाया है। यहीं नहीं यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पैसा नहीं देती है तो उसके सेंटर की लगातार जाँच कर उसे परेशान किया जाता है। कार्यकर्तियों ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व ही गलत काम करने से मना करने पर सीडीपीओ ने एक सुपरवाइजर क़ो इतनी बुरी तरह से डांटा कि उसका बीपी बढ़ गया और वह चक्कर खाकर सड़क पर ही गिर पड़ी जिसे बाद में अन्य लोगों ने उठाकर सीएचसी चोपन में भर्ती कराया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सुपरवाइजर और अधिकारियों ने अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी।
पुरे मामले की राज्यमंत्री से की शिकायत -
कार्यकत्रियों ने महिला आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राज्यमंत्री संजीव गोंड़ से शिकायत किया है। इसमें सुपरवाइजर और सीडीपीओ पर अवैध वसूली और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वहीं राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री को पत्र लिखकर जांच और उचित कार्यवाही की मांग की है। मंत्री का कहना है कि योगी सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करती है, कार्यकत्रियों के आरोप गंभीर हैं और अगर यह सही साबित होते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।