Sonbhadra News : पांगन नदी टापू पर फंसा एक वृद्ध, कड़ी मशक्कत के बाद निकला बाहर
लाम्बी गांव के बगल से गुजरने वाली पांगन नदी टापू पर एक वृद्ध आज सुबह फंस गया।

पांगन नदी टापू पर फंसा एक वृद्ध
sonbhadra
9:56 PM, July 14, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । चौकी क्षेत्र के लाम्बी गांव के बगल से गुजरने वाली पांगन नदी टापू पर एक वृद्ध आज सुबह फंस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश खरवार (60) पुत्र स्वर्गीय गोरखनाथ सुबह जामुन तोड़ने पांगन नदी गया था जहां दर्जनों पेड़ है। अचानक आई बाढ़ से व्यक्ति टापू पर फंस गया।
परिजनो को जानकारी मिलने पर टापू से निकालने का प्रयास किया गया लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण नदी से बाहर निकालने मे मुश्किल हो रहा, ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम 8 घंटे के बाद वृद्ध को अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन लाल ने बाहर निकलवाया ।