Sonbhadra News : सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धि के बीच आयोग के उपाध्यक्ष का आया बेतुका बयान, पढ़िए क्या कहा...
सोनभद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के भर्ती मामले में जिस तरह से एक ऑडियो वायरल हुआ उससे पूरे भर्ती प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं ।

sonbhadra
1:16 PM, March 26, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के भर्ती मामले में जिस तरह से एक ऑडियो वायरल हुआ उससे पूरे भर्ती प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं । लेकिन प्रशासन ने जांच कर पूरे मामले को निराधार बताते हुए क्लीनचिट दे दिया । इसी मामले को लेकर मंगलवार को योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों ने पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली से सवाल पूछा तो उनका बेतुका बयान सामने आ गया । आयोग के उपाध्यक्ष का कहना है कि इसमें विपक्ष का हाथ है । विपक्ष सरकार व अधिकारियों को बदनाम करने की नीयत से यह ऑडियो वायरल किया है ।
आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा दिये गए बेतुका बयान को लेकर अब राजनीति तेज हो गयी है । कांग्रेस ने इसकी तीखी निंदा की है । लोगों का कहना है कि वायरल ऑडियो में सीडीपीओ द्वारा खुलेआम पैसा मांगने का आरोप लगा है लेकिन जिला प्रशासन बिना ऑडियो जांच किये पूरे भर्ती प्रक्रिया को सही ठहराते हुए क्लीनचिट दे दिया ।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जहां एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है वहीं उनके जिम्मेदार मंत्री बेतुका बयानबाजी दे रहे हैं ।
आपको बता दे कि पूरे जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की भर्ती चल रही है । इसी भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक ऑडियो लेकर एक अभ्यर्थी जिलाधिकारी व सीडीओ से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा था और आरोप लगाया था कि सीडीपीओ रावर्ट्सगंज द्वारा उनसे 1.5 लाख रुपये की मांग की गई है । जिस पर सीडीओ ने आश्वासन दिया था कि इस साड़ियों की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस मामले के बाद जिले के अन्य क्षेत्र से भी आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आवाज उठने लगी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराई और अपने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष चल रही है और किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है । लेकिन जिला प्रशासन ने ऑडियो पर कोई टिप्पणी नहीं अब विपक्ष आयोग के उपाध्यक्ष के बयान के बाद खफा है विपक्ष का कहना है कि योगी सरकार में लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है कांग्रेस ने पूरे भर्ती प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि विपक्ष पर ठीकरा फोड़ने के बजाय योगी सरकार को स्वयं ठीक रहना होगा ।