Sonbhadra news : महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन क्षेत्र में फेल, चूहाड़ का पानी पीने को मज़बूर ग्रामीण
गोठानी ग्राम पंचायत के चरकी गुड़ी टोले में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रदर्शन किया।

sonbhadra
2:24 PM, November 7, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
चोपन । सोनभद्र के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चोपन ब्लॉक के गोठानी ग्राम पंचायत के चरकी गुड़ी टोले में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रदर्शन किया। बता दे कि क्षेत्र में 20 से 25 परिवार रहते हैं, लेकिन अब तक यहां पक्की सड़क का निर्माण तक नहीं हो सका। गांव की दूरदर्शा का आलम यह है कि बिजली की आपूर्ति भी अनियमित है कभी-कभी कई दिनों तक बिजली ही नहीं आती। जिससे घरों में अंधेरा रहता है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है। हैंडपंपों में पानी नहीं आ रहा है और जो उपलब्ध है उसमें पर्याप्त पानी ही नहीं है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल योजना टोले में अभी तक नहीं पहुंच पाई है, महिलाएं दूर-दराज से गंदे चूहाड़ का पानी लाने को मजबूर हैं और वही पानी पेयजल के रूप में भी ग्रहण करती है। आजादी के के इतने वर्षो बाद भी आदिवासी क्षेत्र में स्थित नहीं बदली यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट की खातिर आदिवासियों का उपयोग करती है। ग्रामीणों ने अपनी दुर्दशा व्यक्त करते हुए कहा कि वे कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा गरीब होने की वजह से उनकी आवाज कोई सुनना ही नहीं चाहता। यही पहुंच वाले लोगों को हर सुविधाएं अधिकारियों की मिली भगत से मील जाती है। स्थानीय निवासी मुखुरी खरवार ने बताया कि सड़क, बिजली और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का कोई उचित व्यवस्था न होने से हमलोग परेशान रहते है। अपनी दुर्दशा की व्यथा कई बार अधिकारियों को सुना चुके है बावजूद प्रशासन अभी तक हमलोगों को मूलभूत सुविधा दिलाने के नाम पर ध्यान नहीं दे रहा है। वही ग्रामीण महावीर खरवार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि वे कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायतें दे चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों को लगता है कि उनकी आवाज को जिला प्रशासन सुनना ही नहीं चाहता। गांव में पहुंचे समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार यादव ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी सोनभद्र के सामने समस्या को उठाया जाएगा और शीघ्र समाधान के लिए आग्रह किया जाएगा। प्रदीप यादव ने कहा कि लोगों का बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना दुखद है। जल जीवन मिशन का आकड़ा सरकार सिर्फ कागचों में बड़ा चढ़ाकर दिखाती है अगर ज़मीन पर काम किये होते तो टोले की ये दशा नहीं हुई होती। गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ जाते है। सड़क की दुर्दशा ऐसी है की एम्बुलेंस भी इमरजेंसी में नहीं आ पाती। सरकार व प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है कि उनको भी प्रत्येक नागरिक की तरह समझा जाये और उनकी समस्या का हल निकाला जाये।



