Sonbhadra News : धंधरौल बांध के सभी फाटक खुले, सैलानियों की बढ़ी भीड़, आसपास के लोगों को किया गया अलर्ट
भारी बरसात के चलते धंधरौल बांध के सभी फाटक खोले गए । जिसके बाद सैलानियों की भीड़ बढ़ गयी है । लेकिन प्रशासन द्वारा आसपास के लोगों को अलर्ट किया गया है ।

sonbhadra
10:46 PM, September 17, 2024
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (जनपद) । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में स्थित है अंग्रेजों के शासन काल का बना धंधरौल बांध करीब 110 साल पुराने इस बांध की सुरक्षा को देखते हुए 15/9/2024 को रात्रि में 12 बजें से दिनांक 16/9/2024 दोपहर 1:30 तक धंधरौल के 22 फाटक खोले गए थे पानी का दबाव कम होने पर गेट पुनः बंद कर दिया गया था लेकिन हो रही बारिश के कारण पानी का दबाव पुनः बढ़ने पर आज मंगलवार की रात्रि में पुनः धंधरौल बांध के 22 फाटक खोले गए जिले में पिछले 24 घंटे में 86.4 एमएम की बारिश से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं। 9 साल बाद लबालब होने पर धंधरौल बांध के 10 फाटक एवं 22फाटक खोले गए सभी 22 फाटक बांध से 12 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। इससे नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के घुर्मा में पानी का जलस्तर बढ़ा घाघरा नदी और सोन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ा है। वही जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। धंधरौल बांध का उच्चतम जलस्तर 317.90 मीटर है। रविवार से मंगलवार तक मूसलाधार बारिश होने के कारण बांध का जलस्तर 317.60 मीटर तक पहुंच गया। नगवां बांध पहले से ही भरा हुआ है। बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नगवां बांध में लगातार पानी आ रहा है। इसके मद्देनजर बांध से पांच हजार क्यूसेक पानी धंधरौल बांध में छोड़ा जा रहा है। इसके चलते धंधरौल बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है पानी के जलस्तर के बढ़ने से खोले गए इलाके में पानी का रफ्तार देखने के लिए दूर-दूर से लोग एवं सैलानी बांध को देखने के लिए आ रहे हैं