Sonbhadra News: कफ सिरप को लेकर सोनभद्र में भी अलर्ट...स्टॉक की जांच शुरू, बिक्री पर रोक
आज आज जिला औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या ने स्वर्ण जयंती चौक स्थित केयर फार्मेसी, लोढ़ी स्थित सेंट्रल ड्रग स्टोर और शाहगंज स्थित SK मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहाँ मेसर्स श्रेसन.....

sonbhadra
10:21 PM, October 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मध्य प्रदेश में 14 बच्चों की मौत के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग और औषधि प्रशासन अलर्ट पर है। विभाग ऐसे सिरप की बिक्री पर रोक लगाते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है। इससे दवा बाजार में हलचल है।
ड्रग इंस्पेक्टर की जाँच से दवा विक्रेताओं में हड़कंप -
आज आज जिला औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या ने स्वर्ण जयंती चौक स्थित केयर फार्मेसी, लोढ़ी स्थित सेंट्रल ड्रग स्टोर और शाहगंज स्थित SK मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहाँ मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल की कफ सिरप का भण्डारण नहीं पाया गया साथ ही कफ सिरफ एवं बच्चों के दवाईयों के चार औषधि के नमूने संग्रहित कर DEG/EG के अपमिश्रण के विषेश जॉच हेतु लैब भेजा गया। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने एवं विवेचना के उपरान्त औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायगी।
बताते चलें कि सिरप में 48.6% डायथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया जो किडनी को फेल कर देता है। औषधि विभाग ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों को भी इस ब्रांड के इस्तेमाल से बचने की हिदायत दी गई है। विभाग ने संदिग्ध दवाओं की सैंपलिंग और जांच तेज कर दी है।
सेटिंग की दवा में डॉक्टर करते हैं खेल -
जिले में निजी अस्पताल में खुले मेडिकल स्टोरों पर डॉक्टर सेटिंग की ही दवा लिखते हैं। यदि मरीज बाहर वह दवा लेना चाहे तो नहीं मिलती। ऐसे में कई दवाएं संदिग्ध होती हैं। कई एक्सपायर तक बेंच दी जाती हैं। इसका खुलासा भी कई बार जांच में हो चुका है। सेटिंग के दुकानों पर सिरप से लेकर दवा और अन्य टॉनिक भी सेटिंग वाले दिए जाते हैं। यह दवा लोकल कंपनियों के माध्यम से बाजार में पहुंच रही है। इसके कथित दलाल सक्रिय हैं। अब जांच के बाद निर्मित कफ सिरप पर संदेह होने पर खलबली है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलर्ट हो गया है क्योंकि सर्दी के सीजन में अलग-अलग कंपनियों के कफ सिरप की खपत बढ़ जाती है। इससे पहले मामला प्रकाश में आने पर सख्ती शुरू होने से कथित कारोबारियों में हड़कंप जैसी स्थिति है। छापेमारी के बाद नगर के कई थोक और फुटकर दवा दुकानों पर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
जिले में किसी भी दशा में नहीं होने दी जाएगी प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री -
ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि "जिले भर में निगरानी करते रहने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। एक ही कंपनी के सैंपल अलग-अलग दुकानों से लेते समय यह ध्यान दिया जा रहा है कि बैच नंबर अलग हो। कोल्ड्रिफ कफ सिरप जो मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल की है, उस पर यहां बैन है। किसी भी दशा में इसकी बिक्री नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी कहीं से कोई सूचना इस सिरप की उपलब्धता को लेकर नहीं मिली है। फिर भी जांच की जा रही है और सैंपल कराए जा रहे हैं।"