Sonbhadra News : 11 अगस्त को 10.44 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजॉल की गोली
आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग.....

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते एसीएमओ डॉ0 आर0जी0 यादव व अन्य......
sonbhadra
3:39 PM, July 31, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• एक से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को खिलायी जाएगी एल्बेंडाजॉल की गोली
सोनभद्र । आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग के जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
अभिमुखीकरण कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव ने बताया कि "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष दो चरणों (अगस्त एवं फरवरी) में मनाया जाता है। इस वर्ष प्रथम चरण में कृमि मुक्ति दिवस 11 अगस्त 2025 को मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत एक से 19 वर्षआयु के 10.44 लाख बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को अल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर उन्हें कृमि मुक्त किया जायेगा तथा जो बच्चें किसी कारण 11 अगस्त 2025 को अल्बेण्डाजॉल की गोली खाने से वंचित रह जाते है उन्हे 14 अगस्त 2025 को माप-अप दिवस आयोजित कर अल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक से 19 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।"
कार्यक्रम के उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डॉ0 कीर्ति आजाद बिन्द ने बताया कि "जो बच्चा कृमि संक्रमण से ग्रसित रहता है उसमें उल्टी, दस्त, पेट दर्द, खून की कमी, बेचैनी, भूख नहीं लगना इत्यादि समस्याएं पैदा हो जाती है, जिससे बचाने हेतु अल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाना अत्यन्त आवश्यक हो जाता है। उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित विभाग योजनाबद्ध तरीके से तालमेल के साथ कार्य करें जिससे शत-प्रतिशत बच्चों को अल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जा सके।"
कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रेमनाथ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सूबेदार प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।