Sonbhadra News : निजी हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, दो अस्पताल सीज, एक पर FIT का निर्देश
दुद्धी तहसील अंतर्गत संचालित निजी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा टूट गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार के निर्देश पर निजी हॉस्पिटल....

निजी अस्पतालों पर कार्यवाही करते ACMO डॉ0 गुलाब शंकर यादव व डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद......
sonbhadra
9:14 PM, September 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मानक पूरा नहीं करने पर तीन अस्पतालों की ओटी किया सील
सोनभद्र । दुद्धी तहसील अंतर्गत संचालित निजी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा टूट गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार के निर्देश पर निजी हॉस्पिटल पंजीयन के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर और एसीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद की टीम ने दुद्धी तहसील अंतर्गत संचालित निजी हॉस्पिटलों पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित दो हॉस्पिटलों पर ताला जड़ा वहीं मानक के विपरीत पाए जाने पर तीन अस्पतालों की ओटी सील कर मानक पूरा करने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दुद्धी तहसील अंतर्गत संचालित शिवा हॉस्पिटल में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की तंद्र टूट गई। आज सीएमओ के निर्देश पर निजी हॉस्पिटल पंजीयन के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर और एसीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद की टीम ने उक्त हॉस्पिटल की जाँच की तो लापरवाही मिलने पर ओटी को सीज कर दिया। इसके पश्चात टीम ने नगर में अवैध रूप से संचालित राधा रानी हॉस्पिटल और नागवंती सर्जिकल सेंटर पर ताला जड़ दिया। इसके उपरांत टीम ने विभा अस्पताल की जाँच की जहाँ चिकित्सक और अन्य पेपर पूर्ण नहीं मिलने पर ओटी सील कर नोटिस जारी किया है। वहीं टीम ने अमवार रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने अंडरग्राउंड मकान में चल रहे नवजात बच्चों के वार्मर फोटोथेरेपी सहित भर्ती मरीज के बारे में विधिवत जांच किया जिसमें मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिले जिसे देखकर एडिशनल सीएमओ ने काफी नाराजगी जताते हुए उक्त अस्पताल की गहनता से जांच किया जहां मरीजों से 25 हजार रूपये लिए जाने के रसीद भी मिले, इस दरमियान गुमनाम अस्पताल दो नवजात शिशु वार्मर फोटोथेरेपी उपकरण के ऊपर रखे मिले, जिनकी स्थिति को देखते हुए एडिशनल सीएमओ के द्वारा उक्त को सील संचालनकर्ता के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिया। अंत में टीम ने केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहाँ मानक पूरा नहीं मिलने पर ओटी सील करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया।