Sonbhadra News : निजी हॉस्पिटल में मृत बच्चे को जन्म देने के 48 घंटे बाद प्रसूता ने भी थोड़ा दम, परिजनों का हंगामा
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में प्रसव से मृत बच्चे को जन्म देने के 48 घंटे बाद प्रसूता ने वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद वापस......

सीओ सीटी रणधीर मिश्रा....
sonbhadra
12:03 PM, September 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक निजी अस्पताल में प्रसव से मृत बच्चे को जन्म देने के 48 घंटे बाद प्रसूता ने वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद वापस सोनभद्र पहुंच उक्त निजी हॉस्पिटल में तोड़फोड़ किया। जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन की सुचना पर पहुंची डायल 112 ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पीएम हॉउस भेजवाया
ये थे मामला -
रॉबर्ट्सगंज थाना देवरी गांव निवासी 25 वर्षीय ममता (25वर्ष) पत्नी रामरतन तीन दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन विवाहिता के पेट में मृत बच्चा होने की जानकरी मिलने पर परिजन उसे लेकर उरमौरा स्थित निजी हॉस्पिटल ले आये जहाँ प्रसव के बाद विवाहित ने मृत बच्चे को जन्म दिया। वहीं विवाहिता की तबियत बिगड़ने पर उसे बेहतर उपचार के लिए हॉस्पिटल प्रशासन ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान बीती रात विवाहिता ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजन शव सहित उरमौरा पहुँचे और निजी हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल प्रशासन की सुचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया और शव को पीएम के लिए पोस्टमॉर्टम हॉउस भेजवाया।
परिजनों ने बताया कि "उनके मरीज के इलाज में लापरवाही की गई है जिससे उसकी मौत हो गई।"
वहीं हॉस्पिटल प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर मिश्रा ने बताया कि "महिला एनीमिक थी और उसके गर्भ में मृत बच्चा था इसलिए तत्काल उसका प्रसव कराना आवश्यक था, प्रसव के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में ब्लड चढ़ाया जा रहा था लेकिन महिला की हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।"
सीओ सीटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि "हॉस्पिटल प्रशासन की सुचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।"