Sonbhadra News : पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर ADM ने दिया दो BLO के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट परिसर अपने कार्यालय में एक आवश्यक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने विधान सभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज व घोरावल में तैनात कुछ बी0एल0ओ0 द्वारा अपने....

अधिकारियों के साथ बैठक करते एडीएम वगीश कुमार शुक्ला....
sonbhadra
12:08 AM, October 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट परिसर अपने कार्यालय में एक आवश्यक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने विधान सभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज व घोरावल में तैनात कुछ बी0एल0ओ0 द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से न करने पर सम्बन्धितों के विरुद्धकार्यवाही का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान एडीएम वगीश कुमार शुक्ला ने कहा कि राबर्ट्सगंज विधान सभा क्षेत्र के 26 तथा घोरावल विधान सभा क्षेत्र के 35 बी0एल0ओ0 द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा घोरावल व राबर्ट्सगंज के बी0एल0ओ0 जिनके द्वारा कार्य में लापरवाही की जा रही है के साथ ही संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में 27 अक्टूबर (सोमवार) को बैठक आहूत की गयी है, जिसमें उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी जो बी0एल0ओ0 के रूप में तैनात हैं, को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।
अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि बी0एल0ओ0 अपनी ईपीक नम्बर जमा कर दें, जिससे उनका आई कार्ड बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन बी0एल0ओ0 द्वारा कार्य करने से मना किया जाता है, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-32 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस मौके पर तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार, तहसीलदार घोरावल, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।



