Sonbhadra News : अपर आयुक्त खाद्य ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
विकास खंड नगवां में शनिवार को पहुंचे अपर आयुक्त खाद्य राममुर्ती पांडेय ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिया ।

sonbhadra
10:05 PM, April 5, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । विकास खंड नगवां में शनिवार को पहुंचे अपर आयुक्त खाद्य राममुर्ती पांडेय ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिया ।
सबसे पहले पहुंचे हाट शाखा केंद्र वैनी में क्रय केंद्र प्रभारी दिवाकर गर्ग से क्रय केंद्र का जायजा लेते हुए बोरों के बारे में जानकारी ली वहीं तो बोरी कि संख्या कम होने पर और मंगवाने कि बात कही वहीं केन्द्र पर गेहूं तौल करवा रहे किसान दिनेश से अपर आयुक्त ने तौल के वजन और गेहूं बेचने को लेकर होने वाली कोई समस्याओं के बारे में पुछा तों किसान ने संतुष्टि जताई हाट शाखा के बाद अपर आयुक्त साधन सहकारी खलीयारी एवं साधन सहकारी समिति आमडीह पर पहुंच खरीद का जायजा लिया जहां कोई भी किसान गेहूं लेकर नहीं आएं हुए थे पुछने पर सचिव विजय शंकर ने बताया कि अभी तक क्षेत्र में गेहूं कि फ़सल के कटाई में करीब एक सप्ताह का समय है जिससे किसान केंद्र पर नहीं पहुंच रहें हैं वहीं निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर मौजूद प्रभारियों को निर्देश दिये कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े बिचौलियों से किसानों को बचने के साथ साथ कोई भी खरीद के नाम पर सुविधा शुल्क न देने कि बात कही इस मौके पर डिप्टी आर एम ओ सोनभद्र,डीएस सहकारिता सोनभद्र के अलावा सम्बंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे



