Sonbhadra News:जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही-एसडीएम
शासन की मंशानुसार जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना राजस्व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।

दुद्धी एसडीएम निखिल यादव
sonbhadra
7:47 PM, February 27, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। शासन की मंशानुसार जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना राजस्व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।विभिन्न कार्यों के लिए किए ऑनलाइन आवेदन रिपोर्ट या सत्यापन, वारिस प्रमाण पत्र, अदेय प्रमाण, भारत सरकार जाति प्रमाण पत्र सहित गेहूं एवं धान खरीद सत्यापन, पीएम किसान सत्यापन सहित अन्य कार्य का सत्यापन समयानुसार किया जाना आवश्यक हैं। उक्त बातें गुरुवार को एसडीएम निखिल यादव ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार विभिन्न कार्यों का रिपोर्ट एवं सत्यापन समयानुसार करना हैं, इसमें किसी भी कर्मचारी की यदि लापरवाही पायी जाती हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पीएम किसान रिपोर्ट एवं अन्य कार्यों की सत्यापन के लिए यदि कोई भी राजस्व कर्मचारी परेशान करें या हिला-हवाली तो लाभार्थी सीधे हमे सम्पर्क कर सकता हैं।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगने वाले जनता दर्शन में भी जनता अपनी शिकायत या समस्या लेकर आ सकते हैं, जिसका त्वरित समाधान किया जायेगा।