Sonbhadra News : कलेक्ट्रेट में दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मदाह का प्रयास, फर्जी मुकदमें में फंसाने का लगाया आरोप
आज सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब दुष्कर्म के आरोपी एक युवक ने अपने उपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया...
sonbhadra
9:37 PM, September 9, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब दुष्कर्म के आरोपी एक युवक ने अपने उपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसे दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें में फंसाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार सुल्तानपुर का मूल निवासी युवक 19 वर्षीय विजय सोनी पुत्र वीरेन्द्र राबर्ट्सगंज के चंडी तिराहे के पास किराए के मकान में रहता है। राबर्ट्सगंज में उसका ननिहाल भी होना बताया गया है। सोमवार की सुबह वह आत्मदाह करने की नीयत से हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। विजय ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया, तभी इसकी भनक मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लग गई। उन्होंने आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसे राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। युवक विजय सोनी ने बताया कि उसके खिलाफ फर्जी तरीके से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे फंसाया जा रहा है।
उधर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र राय ने बताया कि 17 अगस्त को विजय सोनी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।