Sonbhadra News : कफ सिरप तस्करी मामले में 10 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ एसआईटी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते वाराणसी निवासी 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चंडी होटल के पास से......

एसपी अभिषेक वर्मा गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए....
sonbhadra
3:55 PM, December 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ एसआईटी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते वाराणसी निवासी 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चंडी होटल के पास से गिरफ्तार किया है।
एसपी में प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा -
आज पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि "मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर SIT और रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चंडी होटल के पास से कफ सिरप तस्करी से जुड़े 10 हजार के इनामिया अभियुक्त वाराणसी निवासी सत्यम कुमार (28वर्ष) पुत्र स्व0 राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सत्यम ने ग्राम बरकरा कमरही रोड रॉबर्ट्सगंज के पते पर किराए का मकान लेकर मां कृपा मेडिकल के नाम से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र व शपथ पत्र आदि दस्तावेज के आधार पर औषधि विभाग सोनभद्र से ड्रग लाइसेंस प्राप्त किया था। उक्त मां कृपा मेडिकल जो मौके पर स्थापित नहीं है, के पते पर शैली ट्रेडर्स रांची झारखंड प्रोपराइटर भोला प्रसाद एवं शुभम जायसवाल से लगभग 6 करोड़ का फेन्साडिल कफ सीरप क्रय दिखाकर जनपद भदोही नई बाजार स्थित फर्जी फर्मे आयुष इन्टरप्राइजेज, सनाया मेडिकल, दिलीप मेडिकल जो मौके पर स्थापित नहीं हैं, के नाम विक्रय दिखाकर उनके खातों से पैसे रोटेट कराकर प्राप्त कर लगभग 6 करोड़ रुपए शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रांजैक्शन किया गया है जबकि मौके पर सीरप की शिशीयों का परिवहन होना नहीं पाया जा रहा है।"
गिरफ्तार अभियुक्त ने जनवरी 2024 में औषधि विभाग सोनभद्र से बनवाया था ड्रग लाइसेंस -
एसपी ने बताया कि "पूछाताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम ने बताया कि उसके बुआ के लडके रवि गुप्ता पुत्र स्व0 ज्ञानचन्द्र निवासी नई बाजार, भदोही द्वारा उसके नाम पर "माँ कृपा मेडिकल" तथा उसके भाई विजय गुप्ता के नाम पर "शिविक्षा फार्मा" स्थापित कराई थी। दोनों फर्मों के लिए ग्राम बरकरा, रॉबर्ट्सगंज में किराये पर दो कटरे की दुकान लेकर उसी पते पर औषधि निरीक्षक सोनभद्र के कार्यालय एक कर्मचारी की सहायता l से जनवरी 2024 में ड्रग लाइसेंस बनवाया गया। अभियुक्त सत्यम कुमार ने पुछताछ में बताया कि माँ कृपा मेडिकल के नाम पर शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड), जिसके प्रोपराइटर पहले भोला जायसवाल पुत्र रामदयाल थे तथा बाद में उनके पुत्र शुभम जायसवाल प्रोपराइटर बने से वर्ष 2024-2025 के दौरान लगभग ₹6 करोड़ का न्यू फेन्साडिल सीरप कागजों में क्रय दर्शाया गया। इसी प्रकार उसके भाई विजय गुप्ता की फर्म शिविक्षा फार्मा के नाम से भी लगभग ₹6 करोड़ का न्यू फेन्साडिल सीरप क्रय दिखाया गया। इन सिरप की खेप को जनपद भदोही स्थित फर्जी फर्मों आयुष इंटरप्राइजेज, सनाया मेडिकल एवं दिलीप मेडिकल (नई बाजार) को कागजों में सप्लाई दिखाया गया।"
क्रय-विक्रय पर प्रति शीशी प्राप्त होता था ₹1 का कमीशन -
एसपी ने बताया कि "अभियुक्त ने पुलिस की पूछाताछ में यह भी बताया कि उसे न्यू फेन्साडिल की प्रति शीशी क्रय-विक्रय पर ₹1 का लाभ दिया जाता था, जिसे उसने प्राप्त किया है। अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा अपनी फर्म माँ कृपा मेडिकल के नाम से शैली ट्रेडर्स से दर्शायी गई लगभग ₹6 करोड़ की क्रय राशि अपने बैंक खाते से इंडियन बैंक स्थित शैली ट्रेडर्स के खाते में ट्रांजैक्शन की गई। अभियुक्त के अनुसार रवि गुप्ता, शुभम जायसवाल के साथ रहता था तथा उसी के द्वारा स्वयं व अन्य व्यक्तियों के नाम पर फर्जी फर्में खुलवाकर नगद धनराशि जमा कराई जाती थी, जिसे विभिन्न फर्मों के खातों के माध्यम से शैली ट्रेडर्स के खाते में भेजवाया जाता था।"
सिर्फ कागजों में किया जाता था फर्जीवाड़ा -
अभियुक्त ने बताया कि "यह पूरा फर्जीवाड़ा केवल कागजों में किया जाता था। ई-वे बिल आदि माँ कामाख्या एयर कार्गो ट्रांसपोर्ट, नीचीबाग, वाराणसी से प्राप्त कर लिए जाते थे, जिनकी प्रतियां उसके पास रहती थीं। उक्त दस्तावेजों की प्रतियां उसके द्वारा औषधि निरीक्षक, सोनभद्र को कोरियर के माध्यम से भेज दी गई हैं।"
अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल -
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सदानंद राय, निरीक्षक प्रणय प्रषून श्रीवास्तव एसआईटी टीम, प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल उ0नि0 राजेश जी चौबे मय हमराह, का0 रमेश कुमार तथा का0 शिवम सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।



