Sonbhadra News : बन्द खदान में पिकनिक मनाने के दौरान हादसा, खदान में गिरने से युवक की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में बन्द खदान में भरे पानी में गिरने से युवक की मौत हो गयी ।

बन्द खदान में हादसे के बाद जुटी भीड़
sonbhadra
2:00 PM, November 30, 2024
कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
■ पत्थर की बंद पड़ी खदान में हादसा
■ संदिग्ध परिस्थितियों में खदान में भरे पानी में गिरने से युवक की मौत
■ अशोक सिंह उर्फ छोटू पुत्र धर्मजीत सिंह निवासी न्यू कालोनी का बताया जा रहा मृत युवक
■ बंद पड़े खदान के पास एक मकान में साथियों संग देर रात पार्टी करने के दौरान हुआ हादसा
■ सूचना पर पहुंची पुलिस शव की खोजबीन में जुटी
■ घटना स्थल पर परिजनों सहित लोगों की भारी भीड़ मौजूद
■ ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पत्थर की बंद पड़ी खदान में हादसा।