Sonbhadra News : ABVP ने 77वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) पखवाड़ा के अंतर्गत जनजाति विद्यार्थी कार्य के माध्यम से रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा में स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय......

sonbhadra
5:12 PM, July 11, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77वां स्थापना दिवस (राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस) पखवाड़ा के अंतर्गत जनजाति विद्यार्थी कार्य के माध्यम से रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा में स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय एवं राजकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास (बालिका) निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया
प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश जनजाति विद्यार्थी कार्य संयोजक मनमोहन निषाद ने कहा कि "छात्र केवल भविष्य के नागरिक नहीं, बल्कि वर्तमान के जिम्मेदार कर्ताधारी हैं। ABVP का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति सजग और समर्पित बनाना है। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस, छात्रों की ऊर्जा और संकल्प को एक दिशा देने का प्रयास है। विद्यार्थी परिषद छात्रों को कल का नही अपितु आज का नागरिक मानते हुए उनके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित कर रही है।"
वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी ने बताया कि "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। आज यह भारत ही नही अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। यह संगठन न केवल शैक्षणिक परिसरों में छात्र कल्याण के लिए कार्य करता है, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय योगदान भी देता है।"
प्राचार्य डॉ0 कल्पना सिन्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थी को अध्ययन के साथ-साथ देशहित व समाजहित के कार्यक्रम मे सम्मिलित होते हुए अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस शिविर में कुल 410 स्कूली विद्यार्थी 40 शिक्षक शिक्षिका एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने लाभ प्राप्त किया।
इस दौरान प्रवासी कार्यकर्ता प्रदेश जनजाति विद्यार्थी कार्य संयोजक मनमोहन निषाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी, नगर सह मंत्री अभय मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।