Sonbhadra News : दोस्तों संग कनहर बांध में नहाने गए युवक की डूबकर मौत
कनहर बांध में गुरुवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 10 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र भोगनाथ भुईयां की पानी में डूबने से मौत हो गयी ।
sonbhadra
6:43 PM, March 27, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । कनहर बांध में गुरुवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 10 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र भोगनाथ भुईयां की पानी में डूबने से मौत हो गयी । ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य अपने साथियों के साथ कनहर नदी मे आज सुबह नहाने गया था । नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे देख साथ में नहा रहे युवक भाग गये । कुछ देर बाद बालक की जानकारी अभिभावक द्वारा लेने पर बच्चो ने बताया तो नदी के पास परिजन पहुंचे, तब तक बालक नदी में डूब चुका था जिसकी खोजबीन की गई तो कुछ देर बाद बालक का शव मिला जिसकी सूचना विढ़मगंज पुलिस को ग्रामीणों ने दिया । मौके पर पहुचे विढ़मगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया ।