Sonbhadra News : शौच के लिए निकले युवक की नदी में डूबने से मौत
धोरपा ग्राम पंचायत से सटे बहने वाली कनहर नदी के गहरे पानी में डूब जाने से गांव निवासी सूरज कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र सखी चंद विश्वकर्मा की मौत हो गई ।
sonbhadra
9:52 PM, January 11, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोरपा ग्राम पंचायत से सटे बहने वाली कनहर नदी के गहरे पानी में डूब जाने से गांव निवासी सूरज कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र सखी चंद विश्वकर्मा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में कर अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान खुशीहाल यादव ने कहा कि मृतक के पिता सखी चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र सूरज कुमार विश्वकर्मा शांम लगभग 5:00 बजे घर से कुछ ही दूर पर कनहर नदी के किनारे शौच हेतु गया था तथा शौच के पश्चात नदी में पानी छूने के दौरान पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया होगा, जिसके कारण इसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कनहर नदी से निकलवा कर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य के भेजा। मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।