Sonbhadra News : सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार एक युवक की मौत, बाइक चालक गंभीर, रेफर.
जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

sonbhadra
4:00 PM, December 17, 2025
घनश्याम पांडेय/रविंद्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोठानी इलाके में एक सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। ऑटो चालक अमरजीत ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनका ऑटो सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। युवक ट्रक के पिछले हिस्से से टकराया और कुछ दूर तक घिसटता चला गया। इस भीषण टक्कर के कारण युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चनौली निवासी गुलाब मनबोध के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेजा गया था। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया।



