Sonbhadra news : दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
बभनी चीकू टोला में आठ जुलाई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे टैंकर से ओवर टेक करने के चक्कर में कार ने बाइक में टक्कर मार दिया।

sonbhadra
1:15 PM, July 22, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
◆ बभनी थाना क्षेत्र के धनबहवा टोला बभनी गांव का मामला
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी चीकू टोला में आठ जुलाई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे टैंकर से ओवर टेक करने के चक्कर में कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार प्रसिद्धन गंभीर रूप से घायल हो गया था।आसपास के लोगों ने बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने की स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार बभनी की तरफ से बभनी मोड़ की तरफ आ रही कार चीकू टोला के पास टैंकर से ओवर टेक करते समय धनबहवाटोला से बभनी बाजार की तरफ जा रहे बाइक सवार में टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार प्रसिद्धन 50 पुत्र सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।उसका उपचार चल रहा था। रविवार की रात चिकित्सकों ने उसे अस्पताल से छुट्टी कर दिया और सोमवार की सुबह करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर शशिकांत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।