Sonbhadra News : शादी का झांसा देकर गलत संम्बध बनाये जाने के आरोप में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी पुत्र राजू चन्द्रवंशी निवासी से0 02 डी ओबरा, जनपद सोनभद्र स्थायी पता ग्राम विशुनपुरा थाना नगर उटारी जनपद गढ़वा झारखण्ड, को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया ।

sonbhadra
8:08 PM, September 6, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । 25 अगस्त को थाना स्थानीय पर से0 02 डी-44 थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र की महिला द्वारा उपस्थित होकर एक तहरीर प्रस्तुत किया गया कि विपक्षी हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी द्वारा शादी का लालच देकर बहला फुसलाकर मेरे साथ गलत संम्बध बनाता रहा । अब शादी करने से मना कर रहा है । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-189/2025 धारा 69 वीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना ओबरा जनद सोनभद्र बनाम हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी के पंजीकृत किया गया । उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिया गया । प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-189/2025 धारा 69 वीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना ओबरा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 01-हेमन्त कुमार चन्द्रवंशी पुत्र राजू चन्द्रवंशी निवासी से0 02 डी ओबरा, जनपद सोनभद्र स्थायी पता ग्राम विशुनपुरा थाना नगर उटारी जनपद गढ़वा झारखण्ड, को मुखबिर की सूचना समय लगभग 05.40 बजे पर सेक्टर 09 से सेक्टर 2 जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर, अभियुक्त उपरोक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।