Sonbhadra News : शिवद्वार मंदिर के पास दुकानों में लगी भीषण आग, दो दर्जन दुकानें जलकर ख़ाक
घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर के पास परिसर से सटे बगीचे में आग लगने से वहां स्थित मड़हा वाली दुकानें जलकर खाक हो गई।

sonbhadra
10:13 PM, January 13, 2026
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
० सिलेण्डर ब्लास्ट से भड़का आग
घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर के पास परिसर से सटे बगीचे में आग लगने से वहां स्थित मड़हा वाली दुकानें जलकर खाक हो गई। शिवद्वार मंदिर धर्मशाला के पीछे भयंकर आग लगने से लगभग 15 से ज्यादा की संख्या मे स्थित दुकानदारों की कमर टूट गई। ज्यादातर वहां पर श्रृंगार, खिलौने, खाने पीने के सामानों की दुकाने थी। छोटे तपके के लोग जिवीकोपार्जन करने के लिए वहां पर रोजगार किए थे। यहां तक कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ घोरावल नगर के भी कुछ युवक वहां पर दुकान कर रखे थे। वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम 6 बजे के लगभग एक दुकान से धुँवा व आग की लपटे दिखाई पड़ने लगी। इतने में शोर मचाने पर लोग मौके पर जुटने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल की सटी हुई दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। आग की चपेट में आने से किसी दुकान के भीतर रखे हुए सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए। इस भीषण आग को देखकर लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया। चौकी इंचार्ज कवींद्र यादव मौके पर पहुंचे और सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
आग पकड़ने पर जानकारी होते ही शिवद्वार मंदिर के पुजारियों ने तत्काल जनरेटर चलाकर आग बुझाने में मदद की। अशोक गिरी भी अपनी दुकान के सामानों को बचाने के चक्कर में मामूली रूप से झुलस गए हैं। आग बुझा रहे दमकल का पानी ख़त्म होने पर दूसरा दमकल भी अभी पहुंचा है। बताया गया कि गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट के दो-तीन धमाके हुए। बैटरियां भी ब्लॉस्ट हुई है। आग लगने की सूचना के लगभग 1 घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंचा। पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाई जा रही है और स्थिति अब नियंत्रण में है।



