Sonbhadra News : चैत्र नवरात्र में डाला वैष्णों मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जय माता दी के उद्घोष से गूंजा पूरा मंदिर परिसर
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है । रात से ही मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । सुबह मां का श्रृंगार करने के बाद भोर में 5 बजे मंदिर का कपाट खोल दिया गया ।

sonbhadra
1:50 PM, March 30, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है । रात से ही मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । सुबह मां का श्रृंगार करने के बाद भोर में 5 बजे मंदिर का कपाट खोल दिया गया । जिसके बाद मां वैष्णो मंदिर में मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की गई । मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लाइनों में लगना शुरू हो गया । स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा जनपद के सीमा से लगे हुए बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालु भी नवरात्र में मां वैष्णो मंदिर में दर्शन के लिए नवरात्र के पहले दिन से ही आना आरंभ दिए । इस दौरान श्रद्धालु जय माता दी के नारे लगातार लगा रहे हैं ।
मंदिर के महंत श्रीकांत तिवारी द्वारा चैत नवरात्रि के प्रथम दिन विधि-विधान से कलश स्थापना व हवन पूजा किया गया ।
भारी भीड़ को देखते हुए है महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है । उसके लिए बाकायदा बैरिकेटिंग भी लगाए गए हैं । मंदिर कमेटी की तरफ से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुष निजी सिक्योरिटी गार्ड लगाया गया है।श्रद्धालुओं को मंदिर में मां के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके जिसको लेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे । सुरक्षा की बात करें तो भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं ।
भीषण गर्मी को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि शाम के समय ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचेंगी।