Sonbhadra News : बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते खोला गया रिहन्द बांध का एक फाटक
पिपरी स्थित एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध के कैचमेंट एरिया में इस वर्ष हो रही झमाझम बारिश के कारण इस वर्ष जुलाई माह में ही रिहंद बांध का फाटक खुल गया है।

sonbhadra
3:22 PM, July 28, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी स्थित एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध के कैचमेंट एरिया में इस वर्ष हो रही झमाझम बारिश के कारण इस वर्ष जुलाई माह में ही रिहंद बांध का फाटक खुल गया है, 24 वर्षों के बाद इस वर्ष ऐसा हुआ है कि जब जुलाई में ही बांध के फाटक खोलने पड़े हैं । रिहंद बांध के जल विद्युत उत्पादन निगम के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि दोपहर 11:15 पर बांध के सात नंबर गेट को 8 फीट खोलकर 4050 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है वहीं चार टरबाइन से 12240 क्यूसेक पानी निकल रहा है । उन्होंने बताया कि 2001 में जुलाई माह में हुई अच्छी बारिश के कारण 25 जुलाई को बांध के फाटक खोले गए थे अब 24 वर्षों बाद इस बार हुई अच्छी बारिश की वजह से बांध के फाटक जुलाई में ही खुल गए हैं उन्होंने बताया कि बांध का जलस्तर रविवार की सुबह 866.7 फीट पर था वही रविवार की देर रात से ही यह 867.8 फीट पर स्थिर हो गया था । सुबह 10 बजे तक बांध का जलस्तर लगातार 867.8 फीट पर ही बना हुआ था लेकिन 11 बजे तक बांध का जलस्तर एक बार फिर जब बढ़ने लगा तो 868 फीट पार करते ही बांध का एक फाटक खोल दिया गया, अधिशासी अभियंता ने कहा कि चार टरबाइन को चलाकर विद्युत उत्पादन भी किया जा रहा है और इन टरबाइनों से 12240 क्यूसेक पानी की निकासी भी हो रही है ।