Sonbhadra News :बार काउंसिल ऑफ़ यूपी चुनाव, दुद्धी में 91 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने किया मतदान
बार काउंसिल चुनाव, दुद्धी में 91 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने किया मतदान

sonbhadra
6:13 PM, January 31, 2026
बार काउंसिल चुनाव, दुद्धी में 91 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने किया मतदान
दुद्धी, सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु चुनावी प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को 105 अधिवक्ता मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं कल शुक्रवार को 147 अधिवक्ताओं ने अपना मतदान किया था। इस तरह कुल मिलाकर 252 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दुद्धी कचहरी में मतदान को लेकर दिन -भर गहमा-गहमी रही। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुई जो सायं 5 बजे तक चली।दुद्धी कचहरी में कुल 276 अधिवक्ता पंजीकृत है, जिसमें 252 अधिवक्ताओं ने दो दिन में मतदान किया। बता दें कि बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के लिए कुल 25 सदस्यों का चुनाव होना है जिसके लिए महीने भर से मतदान चल रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी हरिकेश राम आजाद सहित अन्य पुलिस एवं पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।



