Sonbhadra News : एबीवीपी का 65वाँ प्रांत अधिवेशन सम्पन्न, जिले के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को मिली नवीन जिम्मेदारी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वाँ प्रांत अधिवेशन जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। इस दौरान सोनभद्र से विभिन्न कार्यकर्ताओं को प्रान्त में जिम्मेदारी सौंपी गई....

sonbhadra
10:43 AM, January 3, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वाँ प्रांत अधिवेशन जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। इस दौरान सोनभद्र से विभिन्न कार्यकर्ताओं को प्रान्त में जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही सोनभद्र के विकास से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया।
काशी प्रांत का 65वाँ प्रांत अधिवेशन जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 28-31 दिसंबर 2025 तक सम्पन्न हुआ। जिसमें उद्घाटन, प्रस्ताव, भाषण, समानांतर जैसे विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। अंतिम सत्र घोषणाएं एवं समारोप का रहा। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र त्रिपाठी ने सोनभद्र जनपद से अनमोल सोनी को प्रान्त सोशल मीडिया संयोजक, राहुल जालान को प्रान्त SFS सहसंयोजक, मृगांक दुबे को खेलो भारत प्रांत सह संयोजक, अनमोल सेठ को इंटर कॉलेज प्रांत सह संयोजक, अभय सिंह को परिषद की पाठशाला का सह संयोजक, आर्य चित्रा को प्रांत कार्यसमिति सदस्य एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में, सविता कुमारी, राज सिंह, जय विश्वकर्मा की घोषणा की। इन सभी कार्यकर्ताओं के मनोनयन से जिला के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।



