ब्रेकिंग न्यूज़

Sonbhadra News : कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं बल्कि साथ से जीतने की लड़ाई - सीएमओ

आज विश्व कैंसर दिवस पर "United by Unique" थीम पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में पुराने जिला अस्पताल परिसर में एक जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया...

news-img

विश्व कैंसर दिवस पर जनजागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार...

sonbhadra

11:49 PM, February 4, 2025

Whatsapp चैनल फॉलो करे !

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज विश्व कैंसर दिवस पर "United by Unique" थीम पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में पुराने जिला अस्पताल परिसर में एक जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए समाज का साथ जरूरी है। उन्होंने बताया कि खराब खानपान, अनियमित जीवनशैली, तंबाकू सेवन और हार्मोनल असंतुलन कैंसर के प्रमुख कारण हैं। आधुनिक चिकित्सा में सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के साथ-साथ इम्यूनोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी जैसे नए उपचार भी उपलब्ध हैं।वर्तमान में भारत सरकार का नॉन कम्युनिकेबल डिजीज पर पूरा फोकस है, जिसमें हाईपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जाँचें की जाती है। वर्तमान में कैंसर से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या तेजी से बढती जा रही है। जिस प्रकार हमारी जीवन शैली में बदलाव हुआ है, हमारे रहन सहन, खान-पान एवं वातावरण में परिवर्तन हुआ है, इसे कैंसर की श्रेणी में रखा गया है। जितने भी डिब्बा बन्द खाना, कास्मेंटिक, कैमिकल युक्त सामान के प्रयोग से, दीवालों पर किये जाने वाले पेन्ट्स, बाडी स्प्रे आदि कैंसर के कारक है। कैंसर के मुख्य लक्षण अचानक वजन कम होना, लम्बे समय तक खाँसी आना, थकान व त्वचा में बदलाव आदि लक्ष्ण है। यदि किसी व्यक्ति को कैंसर है तो उसकी देखभाल करें, समय से जाँच कराएं, शुद्ध वातावरण में रहें। दिनचर्या में बदलाव करें, उचित डायट लें, प्रकृति के साथ जुडे, खाद्य पदार्थों का सेवन करें व्यायाम करें। इस वर्ष की थीम "United by Unique" पर हम सभी मिलकर इस बीमारी से सामाजिक राजनितीक एवं परिवारिक स्तर पर लड़ने में मदद करें। पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग करें।"

असिस्टेंट प्रोफेसर (गाइक्नोलॉजिस्ट) मेडिकल कॉलेज डॉ0 दिप्ती सिंह ने बताया कि "प्रत्येक महिला को समय-समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग कराना चाहिए।"

वहीं डेंटल सर्जन डॉ0 अमृत राय डेन्टल सर्जन ने बताया कि "मुख के कैंसर के प्रमुख लक्षण, मुख में गाठ या सूजन होना, मुख्य में सफेद या लाल संग के धब्बे होना, मुख में खुरदरे धब्बे या पपडीदार क्षेत्र होना, चबाने या निकलने में दिक्कत होना एवं मुख मे चार उंगली का मुख में सीधा नहीं जाना आदि प्रमुख लक्षण है। उक्त में से किसी भी लक्षण के दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्क्रीनिंग कराये।"

इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव, ACMO/नोडल एनसीडी डॉ0 प्रेमनाथ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दिनेश सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर (गाइक्नोलॉजिस्ट) मेडिकल कॉलेज डॉ0 दिप्ती सिंह, डेंटल सर्जन डॉ0 अमृत राय, डॉ0 स्नेहा मंजूल, डॉ0जे0पी0 सिंह, राहुल कन्नौजिया सहित छात्र-छात्राएं व आशा कार्यकर्ती मौजूद रही।

Sponsored

सम्बंधित खबर

Advertisement

Sponsored
Logo

Office Address :सोनभद्र, उत्तरप्रदेश (231216)

Contact Us :+91 9415873885

Email:info.janpadnewslive@gmail.com

Download App

Google play store

Subscribe Now

Youtube

Janpad Mirror

Follow Us

Developed By  SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Janpad News Live 2024. All rights reserved.