Sonbhadra News : 15 हजार का ईनामिया महिला अपराधी गिरफ्तार
थाना रायपुर पुलिस द्वारा फरार चल रहीं 15000 हजार का इनामिया महिला अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त किया ।

sonbhadra
5:26 PM, March 23, 2025
अवधेश पटेल ( संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । थाना रायपुर पुलिस द्वारा फरार चल रहीं 15000 हजार का इनामिया महिला अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त किया ।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना में पंजीकृत मु.अ.सं.0-128/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट में वांछित महिला अपराधी संध्या चौहान पत्नी स्व0 चन्द्रशेखर उम्र 40 वर्ष निवासनी मौधा मकरसन थाना खानपुर जिला गाजीपुर जो कयी महिनों से फरार चल रहीं थीं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने उक्त अभियुक्ता पर 15000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था जिसके संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एवं सीओ सदर के नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक 22.03.2025 दिन शनिवार को सायंकाल 6 बजे जो रोडवेज बस स्टैंड रावस्ट्रगंज से कहीं भागने कि फिराक में थी गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय भेज दिया गया ।