Sonbhadra Crime News : पहले अपने दुधमुंहे बेटी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर शव लेकर पहुंच गया थाने
हाथीनाला थाने पर क्राइम की एक ऐसा घटना सामने आया जिसे देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए ।पढ़ें पूरी खबर ।
sonbhadra
9:02 PM, October 29, 2024
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । हाथीनाला थाने पर क्राइम की एक ऐसा घटना सामने आया जिसे देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए ।
दरअसल क्षेत्र के साऊडीह में मंगलवार की शाम एक कलयुगी पिता ने न सिर्फ अपने ही हाथो सत्रह दिन की मासूम बेटी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया बल्कि मासूम का शव लेकर थाने पहुँच गया। पिता के इस दुस्साहसिक घटना को देखकर थाने में हड़कम्प मच गया ।
घटना के सम्बंध में हाथीनाला थाना प्रभारी भैया एसपी सिंह ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती पुत्र मोतीचन्द अपनी पत्नी के साथ बीमार बच्ची दसमतिया जो मात्र 17 दिन की थी, उसे दवा कराने के लिए लेकर जा रहे था कि रास्ते में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच रामरति ने मासूम बच्ची को उसकी माँ के गोद से जबरन छीनकर उसका गला दबा कर उसे मौत की नींद सुला दिया । इतना ही नहीं बाद में वह अपनी मृत बच्ची के शव लेकर थाने पहुँच गया और सभी को आपबीती बताया।
घटना को सुनकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए । पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी दशहरा के दिन पैदा हुई थी।