Sonbhadra Breaking News : सड़क पार करते समय क्रेन की चपेट में आने से युवक जख़्मी
सड़क पार करते समय क्रेन की चपेट में आने से युवक जख़्मी
![news-img](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimg.janpadnewslive.com%2Fimage%2F2025-01-19_11-49-46_472231.jpg&w=3840&q=75)
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
sonbhadra
5:20 PM, January 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• सड़क पार करते समय क्रेन की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से जख़्मी
• घायल युवक की बिच्छी गाँव निवासी बिशेश्वर यादव के रूप में हुई पहचान
• घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय निवासियों व राहगीरों की भीड़
• सुचना पाकर मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने घायल युवक को पहुँचावाया जिला अस्पताल