Sonbhadra Breaking News : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत
विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

sonbhadra
4:07 PM, December 17, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
- युवक ने विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत
- मृतक की पहचान 33 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय भरत झा के रूप में हुई
- घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेनसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य इक्कठा किया
- घटना की बाबत परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया
- पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित के एवंज में परियोजना में नौकरी मिली थी
- घटना के समय मृतक के घर में छोटे- छोटे भांजे और भांजी मौजूद थे
- भांजे पीयूष ने ही मृतक के 12 बजे घर आने पर दरवाज़ा खोला था
- भांजे ने बताया मामा ने टीवी बंद कर रात में सो जाने को कहा और मामा किचन में फिनायल की बोतल लेकर चले गए
- सुबह 6 बजे के लगभग भांजे ने मामा को बेसुध देख पड़ोसी को दी घटना की सूचना
- पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी
- ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-02 का मामला।



