Sonbhadra Breaking News : जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, बवाल
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, बवाल

sonbhadra
2:30 PM, November 19, 2025
आनंद चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र।
० महिला की मौत के बाद बवाल
० बीती रात राजगढ़ में महिला ने दिया था मृत बच्चे को जन्म
० महिला की हालत बिगड़ने पर महिला को सोनभद्र जिला अस्पताल किया गया था रेफर
० सुबह इलाज के दौरान हुई महिला की मौत
० महिला के मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा बवाल
० परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ पर लगाया मारपीट करने तथा जेल भेजने की धमकी देने का आरोप
० हंगामे के बाद जिला अस्पताल में भारी भीड़ जुटी
० सूचना के बाद पहुंची पुलिस फोर्स



