Sonbhadra breaking news : बंधी में नहाते समय दो किशोरी डूबी, मौत
दोनो युवती चकदहिया स्कूल से पठन-पठान कर अपने घर लौट रही थी

sonbhadra
1:47 PM, July 23, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
चोपन/जुगैल, सोनभद्र।
★ बंधी में नहाते समय दो किशोरी कि डूबने से हुई मौत
★ दोनो किशोरी चकदहिया स्कूल से पठन-पठान कर अपने घर लौट रही थी
★ मृतक अमरावती पुत्री धर्मू उम्र 13 वर्ष, रिंकू पुत्री लहुरमन खरवार उम्र 12 वर्ष
★ ग्राम प्रधान भरहरी राम अवतार द्वारा थाना जुगैल को सूचना दिया गया
★ सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी जुगैल नागेश सिंह मय फोर्स पहुंच
★ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया
★ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल क्षेत्र में मंचा हड़कंप
★ थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरहरी टोला चकदहिया की घटना



